Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 11:31
लखनऊ: पुलिस हिरासत में मारे गए कथित हूजी आतंकी खालिद मुजाहिद की मौत पर यूपी की सियासत गर्मा गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजाहिद के परिजनों को 6 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। सरकार ने जहां मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखकर इसे मानवीय आधार पर किया गया फैसला बताया है तो भारतीय जनता पार्टी ने इसे किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देने की बात कही है।
रविवार को प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी कचहरी परिसर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के संदिग्ध आरोपी व हूजी सदस्य खालिद मुजाहिद के परिजनों को छह लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 11:31