Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 18:07
जोधपुर : भंवरी देवी के लापता होने के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बुद्धवार को निलंबित पुलिस अधिकारी लखाराम चौधरी सहित कई लोगों से पूछताछ की। पूछताछ किए जाने लोगों में कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के भाई परसाराम बिश्नोई और उनकी पत्नी कुसुम शामिल हैं। एजेंसी ने भंवरी के लोक अल्बम के संपादक राजेश परिहार से भी पूछताछ की।
सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने कहा, हमें कुछ सबूत मिले हैं और हम उनकी प्रमाणिकता की जांच कर रहे हैं। जोधपुर से 120 किलोमीटर दूर जालिवाडा गांव में एक उप केंद्र में नर्स का काम करने वाली भंवरी एक सितंबर से लापता हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 23:37