भज्‍जी ने बारिश में फंसे लोगों का हौसला बढ़ाया

भज्‍जी ने बारिश में फंसे लोगों का हौसला बढ़ाया

 भज्‍जी ने बारिश में फंसे लोगों का हौसला बढ़ायादेहरादून : जोशीमठ में फंसे क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आईटीबीपी के कर्मचारियों के साथ मिलकर परामर्शदाता की भूमिका निभाई और भीषण बारिश और बाढ़ के कारण फंसे कई तीर्थयात्रियों से मिले।

पिछले तीन दिन से हरभजन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जोशीमठ स्थित शिवर में रह रहे हैं। वह हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जा रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वहां नहीं पहुंच सके। यह क्रिकेटर आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बल के बैरक और परिसर में गया जहां फंसे हुए तीर्थयात्रियों को खाना और दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। हरभजन ने यहां लोगों से बात की।

आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसने उनसे (तीर्थयात्रियों और पर्यटकों) कहा कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा और आईटीबीपी के कर्मचारी और अन्य अधिक से अधिक राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उसने उन्हें खाना और पानी दिया और उनके साथ समय बिताया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 21:14

comments powered by Disqus