Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 04:08
अहमदबाद : गुजरात सरकार ने कहा कि आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की गिरफ्तारी से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. अधिकारी की गिरफ्तारी व्यक्तिगत प्राथमिकी के आधार पर हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता जयनारायण व्यास ने कहा कि आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है. अधिकारी की गिरफ्तारी लोगों की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी पर आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता के आधार पर हुई है.
उन्होंने कहा, ‘उनकी (संजीव) गिरफ्तारी ने कांग्रेस पार्टी एवं नरेंद्र मोदी विरोधी गैरसरकारी संगठनों की अधिकारी को बचाने के प्रयास को उजागर कर दिया है.’ व्यास ने राजधानी दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से की गई टिप्पणी पर भड़कते हुए कहा, ‘कांग्रेस प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में मोदी को एक तानाशाह करार दिया लेकिन वह भूल गए कि तानाशाही क्या होती है.’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 09:38