भाजपा नेतृत्व के निर्देश को करूंगा स्वीकार: गौडा

भाजपा नेतृत्व के निर्देश को करूंगा स्वीकार: गौडा

नई दिल्ली : बी एस येदियुरप्पा के वफादार मंत्रियों के निशाने पर आए कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौडा ने आज कहा कि वह भाजपा नेतृत्व के किसी भी ‘निर्देश’ को स्वीकार करेंगे ।

उन्होंने संवाददाताओं को कहा, शुरूआत से ही मैं कहता रहा हूं कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। जो भी निर्देश मुझे पार्टी देती है मैं उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। उनका यह बयान येदियुरप्पा के 9 वफादार मंत्रियों द्वारा सरकार से इस्तीफे दिए जाने के आलोक में आया है । भाजपा आलाकमान ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा जिसके बाद मंत्रियों ने अपने इस्तीफे वापस लिए ।

गौडा से पूछा गया कि क्या वह संकट का सामना सफलतापूर्वक कर लेंगे तो उन्होंने कहा कि वह ‘ज्योतिषी’ नहीं है और संकट के नतीजे का पूर्वानुमान नहीं कर सकते ।

उन्होंने कहा, मैं ज्योतिषी या कोई अन्य व्यक्ति नहीं हूं जो कुछ कहे । राजग के कार्यकारी अध्यक्ष एल के आडवाणी के साथ राजग और भाजपा के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आए गौडा ने इस्तीफा वापस लेने के लिए बागियों का शुक्रिया किया । संकट को लेकर गौडा के भाजपा शीर्ष नेताओं से मिलने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 21:34

comments powered by Disqus