Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 14:14

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : अपने पहले पति को तलाक दिए बिना दूसरी शादी किए जाने से भीड़ की नाराजगी एवं बदसलूकी का सामना करने वाली कांग्रेस विधायक रूमी नाथ ने रविवार को आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके साथ मारपीट करने के साथ ही उनका बलात्कार करने की भी कोशिश की।
रूमी ने अपने पहले पति को तलाक दिए बगैर जकी जाकिर से शादी की है। दोनों जब असम के करीम नगर कस्बे में थे तभी 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
रूमी ने संवाददाताओं से कहा, हमलावरों ने मेरे साथ बदसलूकी की। यहां तक उन्होंने मेरे साथ बलात्कार करने और मुझे मारने की कोशिश की।
वहीं, पुलिस आयुक्त प्रदीप पुजारी ने बताया, महिला विधायक पर हमला मामले में पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुजारी ने बताया कि कांग्रेस की विधायक ने एक एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भीड़ ने ‘राजनीतिक इरादों’ से उनपर हमला किया। इस मामले की जांच की जा रही है।
रूमी ने अपने उपर हमले को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा, मुझे आंतरिक और बाहरी तौर पर कुछ चोट पहुंची है। आज से इलाज करा रही हूं और मुझे लगता है कि जल्द ही ठीक हो जाउंगी।
First Published: Sunday, July 1, 2012, 14:14