Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 20:05
आंध्र प्रदेश के करीमनगर जिले में पिछले दो दिनों में कर्ज से लदे चार किसानों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि कपास की खेती करने वाले नामिली गुंडुपल्ली गांव के वांगापल्ली भूमेश (30) और अन्नाराम गांव के आयथा मल्ला रेड्डी ने कल कीटनाशक खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।