भू-अधिग्रहण के फेर में महिला ने दी जान

भू-अधिग्रहण के फेर में महिला ने दी जान

कटनी (मप्र) : जिले के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरिया में दीपावली की रात एक किसान की पत्नी ने मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है, क्योंकि महिला के पति का आरोप है कि चूंकि उसकी जमीन एक बिजली संयंत्र के लिए अधिगृहीत की जा रही थी। इससे क्षुब्ध होकर उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया है।

पुलिस ने अभी कोई प्रकरण कायम नहीं किया है। उसका कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल के परिणाम के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत 9 नवंबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक एवं जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने यहां आकर बिजली संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण का कड़ा विरोध किया था तथा इसी सिलसिले में यहां एक आमसभा भी की थी।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। अभी तक किसी के विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नही किया गया है। सुनिया बाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और प्रारंभिक जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर अशोक सिंह ने कहा कि पुलिस जांच चल रही है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद जरूरत पड़ी तो प्रशासन भी घटना की जांच कराएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 17:15

comments powered by Disqus