मणि का इस्तीफा देने से इनकार, सीएम ने केस को ठहराया सही

मणि का इस्तीफा देने से इनकार, सीएम ने केस को ठहराया सही

इदुक्की,कोच्चि : विवादित बयान को लेकर मचे बवाल के बीच माकपा नेता एमएम मणि ने पार्टी के संगठन पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया जबकि मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होने को सही ठहराया है।

मणि ने अपने बयान में कहा था कि उनकी पार्टी ने अतीत में अपने कई दुश्मनों की हत्या की है। पिछले कुछ दिन से सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई नहीं पड़े मणि ने इदुक्की में संवाददाताओं से कहा, जबतक पार्टी द्वारा सर्वोच्च स्तर पर फैसला नहीं हो जाता, मेरा पार्टी पद छोड़ने का कोई सवाल नहीं है।
इदुक्की जिले में माकपा के सचिव मणि ने पिछले सप्ताह विवादित भाषण के लिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद छिपने की खबरों का भी खंडन किया। मणि ने अपने बयान में यह भी कहा था कि माकपा ने 1980 के दशक में इदुक्की जिले में सूची तैयार करके तीन प्रतिद्वंद्वियों की हत्या की थी।

उन्होंने कहा, मैं चार दशक से अधिक समय से राजनीति में हूं। मैं इस विवाद को बड़ा मुद्दा नहीं मानता। हम इसका कानूनी और राजनीतिक तरीके से सामना करेंगे। पुलिस ने कल मणि के निवास और पार्टी के जिला समिति कार्यालय पर एसआईटी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होने संबंधी नोटिस लगाया था।

मणि के खिलाफ हत्या, उकसाने और जानकारी छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। उधर, चांडी ने कोच्चि में संवादददाताओं से कहा कि मणि ने विधि के शासन पर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा, अगर (मणि के खिलाफ) मुकदमा दर्ज नहीं होता, जनता सरकार पर सवाल खड़ी करती। डीजीपी जैकब पोन्नोस ने त्रिचूर में कहा कि इस मामले में जांच तेजी से चल रही है और इस मामले में एक विशेष जांच दल बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 22:04

comments powered by Disqus