मणिपुर में पंचायत चुनाव शुरू

मणिपुर में पंचायत चुनाव शुरू

इंफाल: मणिपुर के चार जिलों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव शुरू हो गया। यहां पर लगभग छह लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चुनाव में 4,000 से अधिक प्रत्याशी अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, बिशेनपुर और थोबल जिले के 1,516 मतदान केन्द्रों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

बिशेनपुर जिले से प्राप्त एक सरकारी रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है । मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा। मतगणना 17 सितंबर को की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:35

comments powered by Disqus