मतदान में हिंसा के लिए कांग्रेस दोषी: ममता

मतदान में हिंसा के लिए कांग्रेस दोषी: ममता

मतदान में हिंसा के लिए कांग्रेस दोषी: ममतामाथाभंगा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मालदा और मुर्शिदाबाजद में हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और एक केंद्रीय मंत्री पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया।

ममता ने मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा कि मैंने सुना है कि केंद्रीय और रेल बलों के साथ एक केंद्रीय मंत्री ने लोगों को धमकाया। उन्होंने यहां कूच बिहार जि़ले में एक सभा में कहा कि यदि आपको (कांग्रेस) भरोसा है तो आपने बंदूकें क्यों उठाई और बमों का इस्तेमाल क्यों किया।

राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने चौधरी पर रेलवे सुरक्षा बल के साथ मतदान केंद्रों के आस पास घूमने और मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग की। ममता ने कहा कि मैंने सुना है कि मुर्शिदाबाद और मालदा को उनका (कांग्रेस) गढ़ कहा जाता है। यदि ऐसा है तो क्या कांग्रेस के नेता बता सकते हैं कि वे लोगों को आज़ादी से मतदान क्यों नहीं करने देते और वे बंदूक उठाए बिना स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव क्यों नहीं होने देते? उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सरकार ‘धमकाने और हिंसा की राजनीति’ को स्वीकार नहीं करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 10:10

comments powered by Disqus