Last Updated: Monday, May 7, 2012, 17:22
रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली शहर में विरोध कर रहे दो हजार से अधिक किसानों को तितर-बितर करने के लिए हुई पुलिस फायरिंग में गोली लगने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि गोली लगने से ही गंभीर रूप से घायल तीन किसानों को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। ये किसान मानपुर गेहूं उपार्जन केन्द्र पर कल एक किसान द्वारा की गई कथित आत्महत्या का विरोध कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोली लगने से मारे गए किसान का नाम हरि सिंह प्रजापति था, जो पूर्व सरपंच भी थे। अन्य घायल किसानों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने बरेली शहर में दोपहर बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। हिंसा पर उतारू किसानों के हमले में कलेक्टर मोहनलाल मीणा, एसडीएम आदि दो दर्जन पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी घायल हुए हैं, जबकि पुलिस के लाठीचार्ज में 35 से 40 किसान भी घायल हैं। पुलिस ने भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा सहित 42 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल भारकच्छ थाना प्रभारी आरके वर्मा को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है, जबकि सिलवानी थाना प्रभारी एन एच दामले भी घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में एक किसान की गोली लगने से हुई मौत पर गहरा दुख जताते हुए उनके परिवार के लिए दो लाख रुपये की तात्कालिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने बरेली की घटना की उच्च प्रशासनिक जांच का भी ऐलान किया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 22:52