Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 10:23
झांसी : महंगाई नियंत्रण के मोर्चे पर केंद्र को नाकाम करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने शनिवार को कहा कि सरकार में उंचे पदों पर बैठे लोग जनता की इस दुखती रग को लेकर परस्पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।
भाजपा की जन स्वाभिमान यात्रा पर झांसी पहुंचे मिश्र ने कहा, महंगाई को लेकर सरकार के मंत्री और अफसर परस्पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि महंगाई की दर आगामी दिसम्बर में कम हो जाएगी, वहीं प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार कह रहे हैं कि महंगाई से अगले साल मार्च तक राहत मिलेगी। इसके अलावा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया महंगाई दर के 10 प्रतिशत से आठ फीसदी तक गिरने की सम्भावना जता रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, जनता को यह बताया जाना चाहिए कि इन अधिकारियों में से कौन सच बोल रहा है। दरअसल सरकार महंगाई के मोर्चे पर नाकाम साबित हो चुकी है। भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप के कारण उत्तर प्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है। ये दोनों सरकारें एक-दूसरे को समर्थन दे रही हैं और वे इस वाक्युद्ध से जनता को भ्रमित कर रही हैं। उन्होंने राज्य की मायावती सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 15:53