Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 09:55

लखनऊ : हालिया पेट्रोल मूल्यवृद्घि को लेकर केंद्र की कांग्रेस-नीत सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी(सपा) के नेता अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि महंगाई को रोकने के लिए सभी राज्य सरकारों को केंद्र सरकार की घेराबंदी करनी पड़ेगी।
लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाना केंद्र सरकार के हाथ में है। कांग्रेस- नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार बार-बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है। पिछले कुछ समय में मूल्य इतनी बार बढ़ाया कि गिनती करना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल में मूल्यवृद्घि से लगभग हर चीज के दाम बढ़ते हैं। महंगाई बढ़ती है। देश की आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई का आलम यह है कि आम लोगों को अपना गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। केंद्र के जनविरोधी फैसलों के चलते राज्य सरकारों को मुश्किल हो रही है।
केंद्र सरकार को जनविरोधी करार देते हुए अखिलेश ने कहा कि महंगाई न बढ़े इसके लिए सभी राज्य सरकारों को केंद्र सरकार को घेरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संसद के बजट सत्र में समाजवादी पार्टी महंगाई का मुद्दा उठाएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 18:20