Last Updated: Friday, November 23, 2012, 17:41
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अगले साल की शुरुआत में संगम नगरी इलाहाबाद में लगने वाले महाकुम्भ पर तीर्थयात्रियों को सस्ती दरों पर अनाज, मिट्टी का तेल तथा अस्थाई गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराने के केन्द्र के निर्णय पर नाखुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर सहूलियतें मुहैया कराने का अनुरोध किया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि 12 साल के बाद इलाहाबाद में आयोजित हो रहे महाकुम्भ में अनेक साधु-संत, कल्पवासी तथा पर्यटक शिरकत करते हैं। पूर्व में केन्द्र द्वारा उनके लिये सस्ती दरों पर अनाज, केरोसीन तथा गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाते रहे हैं, लेकिन इस बार केन्द्र सरकार ने यह सुविधाएं नहीं देने का निर्णय किया है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगाह किया कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से कुम्भ मेला क्षेत्र में भारी जन असंतोष एवं कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
अखिलेश ने कहा कि इस मामले में पहले भी सम्बन्धित मंत्रालयों को पत्र लिखकर सस्ती दरों पर वह सामान मुहैया कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अखिलेश ने कहा कि पिछली बार के तुलना में इस बार केन्द्र ने अनाज को खुला बाजार बिक्री योजना की दरों पर जबकि मिट्टी का तेल तथा घरेलू गैस बाजार मूल्य पर उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अगले साल जनवरी से मार्च के बीच संगम नगरी इलाहाबाद में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में बीपीएल दरों पर 16,200 टन गेहूं, 9,600 टन चावल, सस्ती दरों पर 13,200 लीटर मिट्टी का तेल, घरेलू गैस के 18 हजार कनेक्शन तथा 60 हजार सिलेंडर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 17:41