Last Updated: Monday, July 2, 2012, 14:45
करीमगंज (गुवाहाटी): कांग्रेसी विधायक रूमी नाथ और उनके दूसरे पति पर करीमंगज के एक होटल में हुए हमले के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना के बाद दक्षिण असम की बराक घाटी में बंद और हिंसक प्रदर्शनों को सिलसिला चल उठा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि करीमगंज उपायुक्त देवेश्वर मलाकड़ ने आज इस मामले की जांच के आदेश दिये। जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पेश की जाएगी।
एक अन्य घटनाक्रम के तहत विधायक के तीन निजी सुरक्षाकर्मियों को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि निजी सुरक्षाकर्मी रूमा और उनके दूसरे पति की सुरक्षा करने में नाकाम रहे और जब भीड उन दोनों के होटल में घुसी तो वे मौके से भाग गए। बोरखोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रूमा और उनके दूसरे पति की एक समूह ने यहां के एक होटल में शुक्रवार की रात को पिटाई की थी जिससे वे घायल हो गये थे। ये लोग रूमा द्वारा पहले पति से तलाक लिये बगैर दूसरी शादी से नाराज थे।
विवादित विधायकों के समर्थकों और विरोधियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन पिछले तीन दिन से जारी है। विधायक पर हमला मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिन्दू जागरण मंच ने 24 जुलाई को पूरे क्षेत्र में एक दिन के बंद का आहवान किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 14:45