Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 15:19

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए उठाए गए सरकारी कदमों के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए एक सप्ताह की मुहिम को आज हरी झंडी दिखाई।
शीला ने यहां कहा, ‘अच्छे समाज की आधारशिला के लिए महिलाओं का सम्मान करना बहुत जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को यह याद रखना चाहिए कि जब पुलिस जैसे सुरक्षा बलों की क्षमता समाप्त हो जाती है, तब अपनी बेटियों, बहनों और माताओं की सुरक्षा के लिए समाज की जिम्मेदारी शुरू हो जाती है।’
मुख्यमंत्री ने ट्रक पर सवार तीन झांकियों को हरी झंडी दी जो राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जाकर राज्य सरकार की ओर से अपनी संगीत और रंगमंच प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों में महिला सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करेगी। इस प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे भी बताया जाएगा। इस मुहिम की शुरूआत प्रति वर्ष आठ मार्च को मनाए जाने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ से पहले की गई है।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री किरण वालिया ने कहा कि इस मुहिम के जरिए घरों और कार्यस्थलों पर महिलाओं के संघर्ष को उजागर करते हुए उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस पर तालकटोरा स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री से जब राजधानी में गत गुरुवार को सात वर्षीय बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के मामले की जांच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस विषय पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 15:19