महिलाओं की सुरक्षा को हुड्डा ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

महिलाओं की सुरक्षा को हुड्डा ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

महिलाओं की सुरक्षा को हुड्डा ने लगाई घोषणाओं की झड़ीचंडीगढ़ : बलात्कार की कई घटनाओं को लेकर आलोचना में घिरी हरियाणा सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कारगर तरीके से अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाने और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निगरानी समेत कई कदमों की आज घोषणा की।

मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राज्य और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक

बैठक में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की

समीक्षा की और महिलाओं के लिए राज्यभर के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करने की घोषणा

की। हुड्डा ने इन उपायों की निगरानी और महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ त्वरित गति से मुकदमा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नियुक्त करने की घोषणा की। यह पुलिस अधिकारी पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करेगा जो अपनी रिपोर्ट को साप्ताहिक अंतराल पर गृह सचिव को भेजेंगे।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जांच की कारगर निगरानी सुनिश्चित करने और इस तरह के

मामले में मुकदमा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व्यक्तिगत तौर पर

सभी जिलों का दौरा करेंगे। एडीजी इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं के खिलाफ

पूर्व में हुए अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चले। मुख्यमंत्री ने इस बात की भी घोषणा की कि जिला स्तर पर पुलिस के पास विशेष लोक अभियोजकों की सेवाएं लेने की शक्ति होगी ताकि महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल अपराधियों को कठोर सजा मिले।
हुड्डा ने घोषणा की कि जिला स्तर पर या तो महिला पुलिस उपाधीक्षक या महिला पुलिस निरीक्षकों को तैनात किया जाएगा ताकि महिलाओं को पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराने में सुविधा हो। सरकार ने इस बात को सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए कि इस तरह की घटनाएं मीडिया में उचित तरीके से रिपोर्ट हों।

मुख्यमंत्री ने फील्ड ऑफिसरों और विशेष तौर पर पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे आम

जनता की शिकायतों के निवारण के लिए होने वाली बैठक की तर्ज पर रोजाना मीडिया के लोगों

से मिलने के लिए खास समय निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि यह मीडिया के जरिए जनता के

साथ कारगर तरीके से संचार करने में मदद करेगा। हुड्डा ने जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के साथ मीडिया से जुड़े काम के लिए जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 22:45

comments powered by Disqus