Last Updated: Friday, December 30, 2011, 09:41
जयपुर: राजस्थान में कडाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश में शुक्रवार को मांउट आबू में सबसे कम जमाव बिन्दु से नीचे एक दशमलव शून्य चार डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार पर्वतीय स्थल माउंट आबू के बाद सबसे कम 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान चूरू में दर्ज किया गया। उन्होने बताया कि श्रीगंगानगर में 2 ,पिलानी में 2.3, फलौदी में 4.5, बीकानेर में 4.8, सवाई माधोपुर में 5.8, चितौडगढ में 6.5, जैसलमेर में 6.9, डबोक में 7.8, बूंदी में 8.6, जयपुर में 8.8, कोटा में 9.6, बाडमेर में 9.8, जोधपुर में 10.8 डिग्री सै तापमान दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने आगामी चौबीस घंटो के दौरान रात के तापमान में आंशिक बदलाव होने की संभावना व्यक्त की है।
इधर रेलवे और राजस्थान रोडवेज सूत्रों के अनुसार कोहरे के कारण रेल और बस सेवाएं अपने नियमित समय से देरी से चल रही हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 15:11