Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 09:18
वाराणसी भगवान शंकर की नगरी कही जाती है जहां के बारे में पौराणिक मान्यता है कि भगवान शंकर यहां के कण-कण में विराजमान हैं। दूसरी तरफ भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंग (12) जहां है वह स्थान भी भगवान शंकर की उपनगरी के नाम से जानी जाती है जहां भोले की विशेष कृपा कही जाती है। राजस्थान के माउंटआबू को अर्धकाशी माना जाता है।