Last Updated: Monday, January 2, 2012, 08:04
जयपुर: राजस्थान में घने कौहरे के चलते राज्य में जहां एक ओर यातायात बुरी तरह से प्रभावित है वहीं दूसरी ओर माउंट आबू में तापमान गिरकर शून्य से दो डिग्री नीचे चला गया है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोहरे के चलते रेल ,सड़क और हवाईसेवा प्रभावित हुई है। राजस्थान रोडवेज सूत्रों के अनुसार जयपुर से दिल्ली मार्ग पर कोहरे एवं जाम के कारण बसें एक से दो घंटे से देरी से गतव्य स्थान पर पंहुच रही हैं।
मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार चूरू में तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर और फलौदी में चार, सीकर 4.3, जोधपुर शहर 5.4, जैसलमेर 5.7, पिलानी 5.9, जयपुर 7.9, बाड़मेर 8.5, डबोक 8.8, अजमेर 9.7, जैसलमेर 10, चितौडगढ 10.2, बूंदी 12 और सवाई माधोपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 13:35