Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 19:11
मुन्नार (केरल) : फिर से विवादों को जन्म देने वाले माकपा नेता एम एम मणि ने दो दिन पहले इस तरह का भाषण देने से आज इनकार किया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि इडुकी जिले में एक इनटक नेता की हत्या में पार्टी का हाथ था।
मलयालम टीवी चैनलों ने कल एक आवाज प्रसारित की थी जो कथित तौर पर मणि द्वारा पिछले हफ्ते पथम्मिले में एक जनसभा में दिये गये भाषण की थी। आज मणि ने इससे इनकार किया है।
मणि ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह पूरी तरह गलत है। मैंने कभी नहीं कहा कि हम (माकपा कार्यकर्ता) बालू (एक स्थानीय इनटक कार्यकर्ता) की हत्या में शामिल थे। चैनलों द्वारा जारी आवाज फर्जी है।’’ इससे पहले मणि को उनके एक और विवादित भाषण के मद्देनजर माकपा के इडुक्की जिला सचिव पद से हटा दिया गया था और राज्य समिति से निलंबित कर दिया गया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया का एक तबका मेरी और मेरी पार्टी की छवि खराब करने के दुष्प्रचार में शामिल है।उन्होंने कहा, आपमें से कुछ मित्र मेरी बर्बादी देखना चाहते हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि इससे बचें। यह निंदनीय है और मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 19:11