Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 19:11
फिर से विवादों को जन्म देने वाले माकपा नेता एम एम मणि ने दो दिन पहले इस तरह का भाषण देने से आज इनकार किया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि इडुकी जिले में एक इनटक नेता की हत्या में पार्टी का हाथ था।