Last Updated: Friday, April 27, 2012, 08:47
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सरकार के एक बड़े फैसले को तगड़ा झटका लगा है। मायावती ने राज्य में पदोन्नति में आरक्षण लागू किया था जिससे उत्तर प्रदेश के हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रमोशन मिला था। प्रमोशन पाने वाले सारे लोग आरक्षित वर्ग के हैं। इस वजह से जूनियर लोग अपने सीनियर्स से भी सीनियर हो गए थे।
हाईकोर्ट ने इस फैसले को गलत करार दिया था और उसके बाद तत्कालीन मायावती सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को खारिज कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन सभी लोगों का प्रमोशन वापस लिया जाएगा। वहीं अखिलेश की सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही तय कर चुकी थी कि वो इस पूरे मामले में हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेगी।
गौरतलब है कि कि मायावती सरकार ने राज्य कर्मचारियों की प्रोन्नति में दलितों के लिए आरक्षण का प्रावधान कर दिया था।
First Published: Friday, April 27, 2012, 23:58