Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 21:37

गाजियाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामगोपाल यादव ने आज यहां कहा कि ।लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। गाजियाबाद में विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे रामगोपाल यादव ने बसपा सुप्रीमों के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि सत्ता जाने से बसपा प्रमुख मायावती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
राजनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव रामगोपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पास प्रत्याशियों की कमी नहीं है। चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया जिसको देखते हुए सपा सरकार ने कई विकास योजनाओं को शुरू किया है।
बसपा प्रमुख मायावती द्वारा सपा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में सांसद रामगोपाल यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, एक कहावत है कि सूप बोले तो बोले चलनी भी बोले जिसमें 72 छेंद। उन्होंने कहा कि मायावती के सभी आरोप निराधार है। सत्ता चले जाने से उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है।
जनता दरबार पर की गयी बसपा सुप्रीमों की टिप्पणी का उत्तर देते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि जो शख्स अपनी परछाईं से भी डरता हो वो जनता दरबार के बारे में क्या जाने । सपा पर जाति विशेष के लोगों को उच्च पदों पर रखे जाने के आरोपों का जवाब देते हुए सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि मायावती सरकार में एक साथ 500 अधिकारियों के तबादले किए जाते थे लेकिन सपा सरकार निष्पक्ष काम कर रही है। अधिकारी किसी दल का नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने के बाद अपराधों पर नियंत्रण किया गया है।
समय से महानगर पहुंचे सांसद रामगोपाल यादव ने वैशाली में फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण किया जिसके बाद उन्होंने कला पत्थर के पास बने अंडर ब्रिज का लोकर्पण किया। एबीईएस कालेज के पास अंडरपास का लोकार्पण करते हुए रामगोपाल यादव का काफिला आगे बढ़ा और अन्य कार्यों का लोकर्पण किया।
इसके बाद राजनगर सेक्टर सात में विकसित पार्क का उद्घाटन उनके द्वारा किया गया। इन विकास कार्यों पर लाखों रुपए की लागत आयी है। उद्घाटन कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि गाजियाबाद प्रदेश का आईना है यहां हुए विकास कायों से जनता का काफी सहूलियत मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 21:37