Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 17:44
मालदा : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ए एच खान चौधरी पर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला स्थित कलियाचक में कांग्रेस की एक रैली के दौरान हमला किया गया।
कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि जादूपुर क्षेत्र में आयोजित इस रैली में कथित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोलियां चलाईं और बम फेंके। इस रैली में खान चौधरी पंचायत चुनाव में पार्टी के जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थन में आए थे।
सूत्रों ने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। खानचौधरी के सुरक्षाकर्मी उन्हें घटनास्थल से निकाल ले गए। बाद में कलियाचक पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गई।
सम्पर्क किए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट जी किरण कुमार ने कहा कि हमलावरों ने नारायणपुर में पार्टी बैठक स्थल के पास फटाखे फोड़े। इस रैली को खान चौधरी को संबोधित करना था। उन्होंने बताया कि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ।
इस संबंध में ना तो पुलिस अधीक्षक और ना ही तृणमूल कांग्रेस से ही सम्पर्क हो सका। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 17:44