Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 10:25

मुंबई : मुंबई के मझगांव इलाके में शुक्रवार को एक इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 61 हो गई है। बृहन्न मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान बंद करने के बारे में अब तक हालांकि कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के समीप ब्रह्मदेव खोत मार्ग पर स्थित बीएमसी की पांच मंजिला यह इमारत शुक्रवार की सुबह गिर गई थी।
इस हादसे में मरने वालों में मराठी दैनिक ‘साकाल’ के पत्रकार योगेश पवार (29 साल) और उनके पिता अनंत पवार भी शामिल हैं जो इसी इमारत में रहते थे। सेवरी पुलिस ने बताया कि मामामिया डेकोरेटर्स के मालिक अशोक मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेहता पर इमारत की निचली मंजिल पर किराये के अपने कार्यालय सह वेयरहाउस में अनधिकृत एवं गलत तरीके से नवीनीकरण एवं मरम्मत कराने का आरोप है। आशंका है कि इसी नवीनीकरण एवं मरम्मत की वजह से इमारत गिर गई। घायलों को सरकारी जे जे अस्पताल और नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलबा हटाने के लिए क्रेनों और अन्य भारी मशीनों का उपयोग किया गया। 30 साल पुरानी इस इमारत को सी-2 श्रेणी में रखा गया था जिसका मतलब था कि इसकी तत्काल मरम्मत की जरूरत थी। इमारत में करीब 21 परिवार रहते थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है। बीएमसी ने दो जांच समितियां बनाइर्ं हैं और ऐसी अवस्था वाली इमारतों के ऑडिट का आदेश दिया है। स्थानीय निकाय ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 09:42