Last Updated: Thursday, November 3, 2011, 14:14
जी न्यूज ब्यूरोमुंबई : दक्षिण मुंबई स्थित उच्च सुरक्षा वाली नौसैनिक गोदी के एक भवन में आज भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियों, पानी के पांच टैंकरों और चिकित्सा सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है। उस भवन में एडमिरल अधीक्षक विभाग है। आग बुझाने और बचाव का काम जारी है। खबर है कि इस आग में नौसेना के कई दस्तावजे जल कर खाक हो गए हैं।
आग डॉकयार्ड की दूसरी मंजिल पर लगी है। आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पंद्रह मिनट के अंदर मुंबई के विभिन्न इलाकों से फायर ब्रिगेड की 21 गाडि़यां एक-एक कर मौके पर पहुंच गईं।
First Published: Thursday, November 3, 2011, 19:45