मुंबई गैंगरेप: आरोप पत्र दायर करने की तैयारी में पुलिस

मुंबई गैंगरेप: आरोप पत्र दायर करने की तैयारी में पुलिस

मुंबई गैंगरेप: आरोप पत्र दायर करने की तैयारी में पुलिस मुंबई: मुंबई पुलिस एक फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में अगले कुछ दिनों में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने की तैयारी कर रही है।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने अब तक जो भी सबूत एकत्र किए हैं उनके आधार पर आरोप पत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हम मंगलवार तक आरोप पत्र दाखिल करने के लिए काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि आरोप पत्र करने में राज्य के विधि विभाग की मदद भी की गई ताकि इसमें कोई खामी नहीं रहे।

अधिकारी ने कहा, ‘बाद में कुछ और सबूत मिलते हैं तो हम पूरक आरोप पत्र दायर करेंगे।’ पुलिस की ओर से यह कदम मामले की सुनवाई में तेजी के लिए मांग उठने की पृष्ठभूमि में उठाया जा रहा है।

बीते 22 अगस्त को दक्षिण मुंबई के शक्ति मिल परिसर में फोटो पत्रकार के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस मामले में पांच लोग आरोपी हैं।

पिछले 10 सितंबर को महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने मुंबई पुलिस से कहा था कि एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया जाए।

पुलिस ने सलीम अंसारी, विजय जाधव, मोहम्मद कासिम हफीज शेख उर्फ कासिम बंगाली तथा सिरजा रहमान खान को गिरफ्तार किया है। मामले का एक अन्य आरोपी नाबालिग है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 13:06

comments powered by Disqus