मुंबई गैंगरेप: घटनास्थल पर ले जाए गए आरोपी

मुंबई गैंगरेप: घटनास्थल पर ले जाए गए आरोपी

मुंबई : फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार के संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को अपराध की कड़ियों को जोड़ने के लिए मंगलवार को शक्ति मिल परिसर में ले जाया गया है। सभी पांचों आरोपियों को दोपहर बाद करीब एक बजे घटनास्थल पर ले जाया गया और पुलिस ने हादसे के दिन के घटनाक्रम की उनसे जानकारी मांगी।

एक अंग्रेजी पत्रिका के साथ इंटर्नशिप कर रही 23 वर्षीय फोटो पत्रकार से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था। घटना के दिन 22 अगस्त को वह सुनसान पड़ी शक्ति मिल में अपने एक पुरूष सहकर्मी के साथ फोटो खींचने गई थी। उसका पुरूष सहकर्मी इस मामले में मुख्य गवाह है। इस मामले की जांच की निगरानी कर रहे संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय भी आरोपियों को मिल में लाए जाने के समय वहां मौजूद थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध की कड़ियों को जोड़ने के लिए घटनाओं का ताना बाना बुने जाने की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। सभी पांचों आरोपी सलीम अंसारी, विजय जाधव, चंद बाबू सत्तार शेख, मोहम्मद कासिम हाफिज शेख उर्फ कासिम बंगाली तथा सिराज रहमान खान मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 16:27

comments powered by Disqus