Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 10:34
मुंबई: दिल्ली और गुजरात के फोरेंसिक विशेषज्ञ युवा फोटो पत्रकार के साथ पांच लोगों द्वारा किए गए सामूहिक दुष्कर्म के सबूत इकट्ठे करने के लिए मंगलवार को मुंबई पहुंचे। विशेषज्ञों की टीम अपराध स्थल शक्ति मिल्स के अहाते में पहुंची और घटनास्थल से कुछ नमूने इकट्ठे किए।
दिल्ली की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और गुजरात फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के विशेषज्ञों के दो दलों ने घटनास्थल का पूरी तरह से परीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस से भी सबूत लिए जिन्होंने मामले की शिकायत के बाद इन्हें इकट्ठा किया था।
मुंबई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने सोमवार को पीड़िता को जल्द न्याय मिलने का आश्वासन देते हुए कहा था कि सबूत फोरेंसिक विशेषज्ञों को भेजे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी प्राथमिकता सबूतों को इकट्ठा करना और जल्द आरोप पत्र दाखिल करना है।
अंग्रेजी पत्रिका में कार्यरत 22 वर्षीया फोटो पत्रकार के साथ दुष्कर्म की घटना उस वक्त हुई थी जब वह दफ्तर के काम के सिलसिले में अपने पुरुष सहकर्मी के साथ मध्य मुंबई के बंद पड़े कारखानों की तस्वीर लेने गई थी। घटना के दौरान उसके सहकर्मी के साथ भी मारपीट की गई थी।
इस मामले में रविवार को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सभी पांचों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। इस बीच, एक संदिग्ध की मां ने उससे हवालात में जाकर मुलाकात की है और माना जा रहा है कि उसने मां के सामने अपना गुनाह कबूल लिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 10:34