मुंबई में भारी बारिश, ट्रेनों के परिचालन पर असर

मुंबई में भारी बारिश, ट्रेनों के परिचालन पर असर

मुंबई में भारी बारिश, ट्रेनों के परिचालन पर असर ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भारी वर्षा के चलते जलजमाव हो गया है। बारिश का आलम यह है कि इसका असर ट्रेनों और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। जानकारी के अनुसार, बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं।

रेल और सड़क यातायात व्यवस्था चरमराने दफ्तर जाने वाले और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में और बारिश हो सकती है। बारिश के चलते ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं और सडकों पर पानी भर गया। गौर हो कि मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई में पांच दिनों तक हाईटाइड की चेतावनी दे रखी है। जिसके चलते अभी भारी बारिश का क्रम जारी रहेगा।
जलजमाव के चलते लोकल ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ा है क्‍योंकि कई जगहों पर ट्रैकों पर पानी भर गया है। इस बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। महज कुछ घंटों की तेज बारिश से शहर की रफ्तार थम गई है।

सड़क, रेल या फिर हवाई यातायात सब पर असर पड़ा है और कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में इससे भी तेज बारिश हो सकती है।

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 10:58

comments powered by Disqus