Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 12:43
मुंबई : महाराष्ट्र के मुम्बई व अन्य शहरों में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। भारी बारिश से सड़क व रेल यातायात प्रभावित है। एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई की जीवन रेखा कही जाने वाली उपनगरीय रेलगाड़ियां बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। रेलवे लाइन व शहर के कई हिस्सों में पानी जमा हो जाने से इन रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
हार्बर लाइन व मध्य रेलवे उपनगरीय रेलगाड़ियां 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। पश्चिम रेलवे की प्रत्येक रेलगाड़ी औसतन 15 मिनट की देरी से चल रही है। ठाणे जिले में कल्याण के नजदीक सिग्नल फेल हो जाने से मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और कसारा (ठाणे) व कारजट (रायगढ़) के बीच रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
शहर के कई निचले इलाकों व उपनगरीय क्षेत्रों में या तो पानी जमा हो गया है या बाढ़ की स्थिति बन गई है। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सुबह के समय राष्ट्रीय राजमार्गो व प्रमुख सड़कों पर यातायात में गड़बड़ी रही। दहिसर, कांडिवली, मलाड, अंधेरी, सांताक्रूज, भानडुप, सियोन, बायकला से जल भराव की खबरें हैं जबकि दादर, वर्ली, गोरेगांव व कुर्ला में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मुम्बई, ठाणे, रायगढ़ व रत्नागिरी तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने व उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाडा व अन्य हिस्सों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। राज्य के अन्य क्षेत्रों, ज्यादातर जिलों व तटीय कोंकण, पूर्वी जिले विदर्भ व राज्य के उत्तरी क्षेत्रों मराठवाड़ा व पश्चिमी महाराष्ट्र में अच्छी बारिश हुई है, इससे किसान समुदाय में खुशी की लहर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 12:43