Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 20:41

लखनऊ/मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के साम्प्रदायिक हिंसा प्रभावित मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों से गुरुवार को किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और हालात में सुधार को देखते हुए जिले के तीनों थाना क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू में आज दिन के दस बजे से शाम सात बजे तक की ढील दी गई।
पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) आशीष गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में हालात तेजी से सुधर रहे हैं और आज वहां दिन के दस बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील दी गई। आसपास के जिलों में भी स्थिति सामान्य रही और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
गुप्ता ने बताया कि इस सूचना के म्रददेनजर कि मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में अहम मानी जा रही फर्जी वीडियो क्लिपिंग अब भी विभिन्न माध्यमों के जरिये प्रसारित हो रही है ,पुलिस महानिदेशक की ओर से समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करके जनता को उससे सावधान रहने की सलाह दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस महानिदेशक की तरफ से उस फर्जी क्लिपिंग के प्रसारण स्रोत की पक्की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है और इस संबंध में भी समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 20:41