Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 08:02
चेन्नई : मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर जारी तकरार के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने केरल की जनता से कहा है कि बांध को असुरक्षित माने जाने का कोई कारण नहीं है और उसे दोनों राज्यों में निहित स्वार्थी तथा विभाजनकारी ताकतों के बारे में जानना चाहिए।
दोनों राज्यों के हित में किसी भी विभाजनकारी तत्व के आगे नहीं झुकने की केरल की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल के लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया गया है। प्रमुख अखबारों में दिए गए पूरे पृष्ठ के विज्ञापन में उन्होंने कहा है, ‘मुल्लापेरियार बांध पूरी तरह से सुरक्षित है और यह नए बांध के समान ही ठीक है। केरल के लोगों को निहित स्वाथरें की साजिश को देखना चाहिए।’
इससे पहले जयललिता ने केरल के अपने समकक्ष ओमन चांडी को बांध पूरी तरह से सुरक्षित होने का आश्वासन देते हुए एक पत्र में कहा था, ‘बांध को असुरक्षित माने जाने का कोई उचित कारण नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल के लोगों के मन में इसे लेकर डर पैदा हो गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 17:11