Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 19:15
नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने मंगलवार को एक महिला को हैंड बैग सुरक्षित लौटा दिया जो वह दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर भूल गयी थी। बैग में 95 हजार रुपए थे।
एक अधिकारी ने बताया कि रोहिणी पश्चिम विहार मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ सब इंसपेक्टर वशिष्ठ नारायण को एक्स-रे स्कैनिंग मशीन में एक लावारिस बैग नजर आया। नारायण ने तुरंत उस बैग को अलग किया और एक बार फिर उसकी स्कैनिंग की गयी। उसमें 95,700 रुपए नकद और कुछ गहने नजर आए।
बाद में एक महिला आयी और उसने मेट्रो प्रशासन से कहा कि वह बैग भूल गयी है। उचित सत्यापन के बैग उसे लौटा दिया गया। महिला रोहिणी में किसी मॉल में दुकानदार है।
अधिकारी ने कहा, ‘महिला ने कहा कि वह तलाशी के दौरान अपना बैग भूल गयी। उसने सुरक्षा अधिकारियों को मदद के लिए धन्यवाद दिया।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 19:15