Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 05:01
ज़ी न्यूज ब्यूरोमेरठ : उत्तर प्रदेश की मेरठ जिला जेल में बुधवार को कैदियों और बंदी रक्षकों के बीच हिंसक संघर्ष में जेल उप अधीक्षक सहित दो बंदी रक्षक घायल हो गए। तीन कैदी के भी घायल होने की खबर है। बेकाबू कैदियों पर काबू पाने के लिए जेल कर्मियों ने फायरिंग भी की।
जिला कारागार में आज सुबह जमकर बबाल हुआ और फायरिंग पथराव एवं आगजनी से अफरा तफरी मच गयी। हालात इतने खराब हो गये थे कि कैदी जेल तोड़ने पर उतारू हो गये और मौके पर पहुंचे अधिकारियों पर भी हमला कर दिया। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।
घटनाक्रम के अनुसार, कैदियों ने बुधवार सुबह गैस सिलेंडर के जरिए जेल की कैंटीन में आग लगा दी। मंगलवार को जेल कर्मियों ने एक कैदी के पास से लाइटर बरामद किया था। इस कैदी को कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल लाया गया था। जब बंदी रक्षकों ने कैदी से लाइटर बरामद किया तो उसने लंबरदार पर हमला कर दिया। इसके बाद अन्य कैदी भी वहां पहुंच गए और तोड़फोड़ करने लगे। फिर क्या था, कैदियों और बंदी रक्षकों के बीच हिंसक संघर्ष शुरू हो गया और बंदी रक्षकों को फायरिंग करनी पड़ी।
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 20:38