Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 14:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ: आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगानेवाली नाबालिग लड़की ने कहा है कि उसका मकसद अब आईएएस अफसर बनना है। उसने एक हिंदी अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि वह उस रात को कभी नहीं भूल पाएगी जो उसके साथ हुआ है। उसने कहा कि पहले मैं चार्ट्ड एकाउंटेंट बनना चाहती थी लेकिन अब मैं आईएएस अफसर बनकर ऐसे लोगों (आसाराम बापू) को सबक सिखाना चाहती हूं।
उसने बातचीत में कहा कि मेरी जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रही। वह रात मेरी जिंदगी में कहर बनकर आई। कभी नहीं भूल पाऊंगी मैं वह सब। आसाराम बापू ने हमारे सपने चूर कर दिए। कल तक मैं सीए बनना चाहती थी। लेकिन अब आईएएस ही बनूंगी। इसके लिए चाहे मुझे कितना भी कड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े। बस यह बुरा वक्त गुजर जाए। पीड़ित लड़की ने इस बात की अपने पिता से आशंका जताई है कि वह अब जोधपुर में अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाएगी।
16 वर्षीय इस नाबालिग लड़की ने 20 अगस्त को दिल्ली में आसाराम बापू के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था जिसमें उसने आसाराम के एक आश्रम में 15 अगस्त को यौन शोषण किए जाने की बात कही थी।
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 14:06