मैने उम्मीद नहीं छोड़ी है: उद्धव ठाकरे

मैने उम्मीद नहीं छोड़ी है: उद्धव ठाकरे

मैने उम्मीद नहीं छोड़ी है: उद्धव ठाकरेज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत नाजुक बनी हुई है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहब जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और उन्होंने भी हिम्मत नहीं हारी है।

उद्धव ने लोगों से शांति बनाए रखने और बाल ठाकरे के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की। मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा, ठाकरे की हालत को स्थिर बनाने के लिए चिकित्सक पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी कुछ और जांच की जा रही है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे और परिवार के नजदीकी सदस्य भी देर रात मातोश्री पहुंचे थे।

बाला साहब को देखने के लिए अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ उनके निवास मातोश्री पहुंचे। भीड़ ज्यादा होने के कारण उनकी गाड़ी को मातोश्री के लगभग आधे किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। इस कारण दोनों को पैदल ही अन्दर जाना पड़ा। बीते कुछ दिनों के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सहित कई नेता उनका हाल-चाल जानने के लिए मातोश्री का दौरा कर चुके हैं।



First Published: Thursday, November 15, 2012, 10:46

comments powered by Disqus