''मोदी का उपवास राजनैतिक ड्रामा'' - Zee News हिंदी

''मोदी का उपवास राजनैतिक ड्रामा''

सोमनाथ: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास को राजनीतिक तमाशा करार दिया है. पासवान ने कहा कि इसके जरिए वह खुद को धर्मनिरपेक्ष नेता के तौर पर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं।

पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को चमकाने के लिए मोदी का यह सब राजनीतिक ड्रामा है. सुप्रीम कोर्ट ने जहां उनके मामले को राज्य में निचली अदालत को स्थानांतरित कर दिया है वहीं मोदी इन राजनैतिक तमाशों के जरिए अपनी कथित धर्मनिरपेक्ष छवि को पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस देश में प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी व्यक्ति में धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की दो महत्वपूर्ण पहचान होनी चाहिए लेकिन इन उपवासों से राष्ट्रीय और धर्मनिरपेक्ष दर्जा हासिल करने में उन्हें कभी मदद नहीं मिलेगी.

पासवान ने कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला को भी निशाने पर लिया. वह मोदी के उपवास की प्रतिक्रिया में इसी तरह का उपवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में सांप्रदायिकता से लड़ने के प्रति वचनबद्धता का अभाव है.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 14:44

comments powered by Disqus