Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 19:04
पटना : बिहार भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने राज्य में पार्टी के प्रवक्ता राम किशोर सिंह को नरेन्द्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर उन्हें पद से हटा दिया और कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो पार्टी नेतृत्व सिंह के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर निर्णय करेगी।
सिंह ने अगले आम चुनावों में भाजपा नीत राजग को जीत दिलाने के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की क्षमता पर सवाल खड़े किए थे।
उन्होंने कल संवाददाताओं से कहा था, ‘अगले आम चुनावों में राजग को सत्ता दिलाने में मोदी की क्षमता पर गंभीर संदेह है।’ भाजपा के पूर्व विधान पाषर्द सिंह को पिछले वर्ष अगले कार्यकाल के लिए पार्टी नेतृत्व की ओर से नामित नहीं किए जाने से वह नाराज चल रहे थे।
खबर है कि उन्होंने कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और उनकी प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में नीतीश के प्रचार के कारण भाजपा के कम से कम 35 विधायक जीते थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 19:04