मोदी के दौरे पर खर्च का ब्यौरा नहीं दे रही सरकार

मोदी के दौरे पर खर्च का ब्यौरा नहीं दे रही सरकार

मोदी के दौरे पर खर्च का ब्यौरा नहीं दे रही सरकारअहमदाबाद : वड़ोदरा की एक आरटीआई कार्यकर्ता ने राज्य की भाजपा सरकार से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों की वर्ष 2007 में विभिन्न बैठकों के लिए की गई यात्राओं पर हुए खर्च का ब्यौरा मुहैया कराने के लिए कहा, लेकिन अभी तक सूचना मुहैया नहीं करवाया गया है।

तृप्ति शाह ने मोदी को एक पत्र भेज कर कहा है कि वह अपने और अपने मंत्रियों की ‘महिला आधिकारिता सम्मेलनों’ के दौरान की गई यात्राओं के खर्च का ब्यौरा दें। यह पत्र इस संदर्भ में भेजा गया है कि मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरों पर सरकारी कोष से 1880 करोड़ रूपये खर्च होने का आरोप लगाया है।

शाह ने कहा कि उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत एक आवेदन 18 जुलाई 2007 को दाखिले किया और उस वर्ष गुजरात के 27 स्थानों पर सम्मेलनों का आयोजन करने में हुए खर्च का ब्यौरा मांगा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 09:49

comments powered by Disqus