Last Updated: Friday, February 24, 2012, 14:26
गांधीनगर : इसी साल होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को यहां राज्य का 1,01,712 करोड़ रुपए का लोक लुभावन बजट पेश किया जिसमें 410 करोड़ रुपए की कर राहतों की घोषणा की गई है।
कर राहतों के तहत वैट में कमी और अन्य रियायतों में 200 करोड़ रुपए तक की छूट की घोषणा की गई है। आवास और शैक्षणिक संस्थानों के लिए बिजली शुल्क में 25 फीसद कटौती की घोषणा की गई है। इसके जरिए और 200 करोड़ रुपए की कर राहत मिलेगी। राज्य के वित्त मंत्री वाजुभाई वाला ने यह 18वां बजट जो अपने आप में एक रिकार्ड है, पेश करते हुए कहा कि वैट राहत के बावजूद बजट में 317.22 करोड़ रुपए अधिशेष होगा।
वाजूभाई ने कहा, ‘हमारा आमजन केंद्रित बजट है जिसका लक्ष्य है राज्य में सभी का विकास। यह बजट किसानों, आदिवासियों, समाज सेवा, बुनियादी ढांचा और शहरी गरीबों पर ध्यान देने का प्रस्ताव है।' वाला ने बजट में एक नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ‘अमृतम’ की भी घोषणा की जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को कैंसर, तंत्रिका संबंधी बीमारी, जलने तथा अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। वर्ष 2012-13 के दौरान योजना के लिए 200 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने दो लाख तक के कर्ज पर स्टांप शुल्क छूट देने का फैसला किया है। इससे 10 करोड़ रुपए की कर रियायत मिलेगी।
First Published: Friday, February 24, 2012, 19:58