Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 00:22
जाजपुर (ओडिशा) : ओडिशा के जाजपुर जिले में एक मां द्वारा बच्चे को बेचे जाने की घटना की जांच में यह विचित्र तथ्य सामने आया है कि धन का इस्तेमाल मोबाइल फोन और जींस का एक जोड़ा तथा अन्य सामान खरीदने के लिए किया गया।
जाजपुर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया, ‘मुंडमाला गांव की राखी पात्रा ने अपने 17 माह के बच्चे को 5000 रुपए में बेचकर उस धन से एक नया मोबाइल, जींस का एक जोड़ा, कुछ नए टाप्स (जींस के साथ पहनने के लिए) और मोबाइल फोन का मैमोरी कार्ड खरीदा।’ यह जांच उड़ीसा हाईकोर्ट की खंडपीठ द्वारा इस बारे में मीडिया में आई खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश देने के बाद की गई। अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि वह बच्चे को बरामद कर उसे उसकी मां को सौंप दे।
कुमार ने उस महिला के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने अपने बच्चे को इसलिए बेचा ताकि जेल में बंद उसके पति का कानूनी खर्चा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि उसकी नई खरीद इस तथ्य का प्रमाण है कि उसने गरीबी के चलते बच्चे को नहीं बेचा। उन्होंने कहा, ‘महिला ने हमारे समक्ष कबूल किया कि उसने अपने बच्चे को बेचने से मिली 5000 रुपए से इन सभी वस्तुओं को खरीदा।’ उसके पास से इन सब सामान को बरामद कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 00:22