Last Updated: Friday, February 17, 2012, 16:10
नई दिल्ली : महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में मुंबई, ठाणे और नागपुर में शिवसेना-भाजपा गठबंधन को मिली जीत का श्रेय भाजपा ने सेना प्रमुख बाल ठाकरे के ‘करिश्माई नेतृत्व को दिया है। उसने कहा कि इस करिश्माई नेतृत्व ने इस गठजोड़ से सत्ता छीनने की कांग्रेस-एनसीपी की कोशिशों को धूल चटा दी है।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘हम शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन के पक्ष में चली हवा का स्वागत करते हैं। हम मुंबई, नागपुर और ठाणे के स्थानीय निकायों में अपनी सत्ता बनाए रखने में सफल हुए हैं। यह बालासाहब ठाकरे के करिश्माई नेतृत्व के चलते संभव हुआ है।’ उन्होंने कहा कि इन नतीजों से भाजपा-शिवसेना गठबंधन और मजबूत हुआ है।
चुनाव से पहले भाजपा के कुछ नेताओं का तर्क था कि शिवसेना का असर कम हो रहा है और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस उभर रही है, इसलिए उससे गठबंधन करना चाहिए। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने शिवसेना के साथ ही रहने का निर्णय किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 21:40