Last Updated: Monday, October 22, 2012, 22:21
नई दिल्ली : एमबीबीएस और एमबीए पास 25 साल के एक युवक ने आज राजधानी के बीचोंबीच स्थित अपने कार्यलय की आठवीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना सुबह करीब 9 : 40 बजे बाराखंभा मार्ग पर अशोका एस्टेट बिल्डिंग में हुई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले गौरव पाटिल के तौर पर हुई। अपने सुसाइड नोट में मृतक ने कहा कि उनके अंगों को दान में दे दिया जाना चाहिए।
सुसाइड नोट के मुताबिक, मैंने जीवन की सचाइयों को जाना है और अब मैं जीवन की वास्तविक सचाई की तलाश में जा रहा हूं। मैं उन सबका शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने जीवन के बारे में जानने में मेरी मदद की । ’’ मृतक स्वास्थ्य सूचना और सलाह कंपनी में सलाहकार के पद पर कार्यरत था और पटेल नगर में अपने दोस्त के साथ रह रहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 22:21