यूएस से शवों को लाने का खर्च वहन करेगी पंजाब सरकार: बादल

यूएस से शवों को लाने का खर्च वहन करेगी पंजाब सरकार: बादल

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अमेरिका के गुरूद्वारे में हुई गोलीबारी के पीड़ितों के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि शवों को भारत लाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

बादल ने कल देर रात वाशिंगटन में भारतीय राजदूत निरुपमा राव से टेलीफोन पर बात की और उन्हें सूचित किया कि पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी।

पंजाब सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शवों को भारत लाने में भारतीय राजदूत का सहयोग मांगा है। बादल ने कल गोलीबारी में मारे गए दो भाइयों सीता सिंह और रंजीत सिंह के दिल्ली में तिलकर नगर स्थित आवास का दौरा किया था।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद का भी एलान किया है।
बादल ने कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया था कि वह अमेरिका में रहने वाले सिखों की सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रपति बराक ओबामा के समक्ष उठाएं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 15:15

comments powered by Disqus