Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 15:10
गाजियाबाद : एक एनआरआई महिला ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशांबी में 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले को खुदकुशी मान रही है लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह महिला 22 नवंबर से अपने भाई के कौशांबी स्थित घर में आई हुई थी और उसका पति अमेरिका में इंजीनियर है।
पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह महिला भाई के गृह क्लेश से परेशान थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पहले 12 दिसंबर को भी कौशांबी में एक युवती ने 14वीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से जान दे दी थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 20:44