Last Updated: Monday, July 30, 2012, 13:45
लखनऊ: उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी उत्तरी ग्रिड में आई खराबी से उपजा बिजली संकट धीर-धीरे दूर हो रहा है। अधिकारियों का दावा है कि राज्य में करीब 50 फीसदी से ज्यादा बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि कानपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में हालात काफी सामान्य हो गए हैं।
राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में बिजली व्यवस्था बहाल हो गई है। सूबे में बिजली संकट पूरी तरह सामान्य होने में कुछ और वक्त लगेगा। वैसे सूबे के कई शहरों में अभी भी बिजली गुल है।
उल्लेखनीय है कि रात 2.33 बजे पर उत्तरी ग्रिड में खराबी आने के बाद उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के सात राज्यों में बिजली गुल हो गई थी और ये राज्य अंधेरे में डूब गए।
बिजली संकट के चलते दिल्ली-कानपुर-लखनऊ और दिल्ली-इलाहाबाद-मुगलसराय-हावड़ा रेलमार्ग पर कई रेलगाड़ियां बीच में घंटों फंसी रहीं। कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों को डीजल इंजनों के जरिए उनके गंतव्य तक ले जाने की कोशिश की गई। सुबह रेलवे को बिजली बहाल होने के बाद हलात तेजी से सुधर रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 13:45