यूपी के पर्यटन मंत्री ने मायावती को कहा `बदसूरत`-यूपी के पर्यटन मंत्री ने मायावती को कहा `बदसूरत`

यूपी के मंत्री ने मायावती को कहा `बदसूरत`

यूपी के मंत्री ने मायावती को कहा `बदसूरत`ज़ी मीडिया ब्यूरो

गाजीपुर: यूपी के एक मंत्री ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है। पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गाजीपुर में एक रैली के दौरान मायवती को बदसूरत कह दिया। उनके इस बयान के बाद सियासी हलको में बवाल हो गया है।

ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अगर आपको पांच साल तक मायावती जैसी बदसूरत महिला को झेलने में कोई परेशानी नहीं होती तो हमारी पार्टी (समाजवादी पार्टी) के नेताओं को आधे घंटे तक झेलने में भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। बसपा और बीजेपी समेत दूसरे विपक्षी दलों ने सिंह के इस बयान को महिला विरोधी करार दिया है। उनके इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।

सामाजिक संगठनों ने भी सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि अगर उन्हें आलोचना करनी है तो बसपा की नीतियों की करें, किसी पर भद्दा कमेंट नहीं करना चाहिए। इससे पहले भी अखिलेश सरकार के कई मंत्री अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।

First Published: Thursday, June 13, 2013, 18:15

comments powered by Disqus